एडवांस बुकिंग में लाल सिंह चड्ढा निकली रक्षाबंधन से आगे, केआरके ने भी किया ट्वीट
11 अगस्त को फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के साथ-साथ रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) भी रिलीज हो रही है।
बताया जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा के पहले दिन 74 लाख टिकट और रक्षाबंधन के 67 लाख टिकट बिके थे। जिससे लाल सिंह चड्ढा एडवांस बुकिंग में आगे निकल गई।
केआरके (KRK) ने ट्वीट किया कि पीवीआर (PVR) लाल सिंह चड्ढा का पार्टनर है। मल्टीप्लेक्स चेन की ड्यूटी है फेक बुकिंग दिखाए ताकि पहले दिन का बिजनेस अच्छा आ सके।
वही एक सोशल मीडिया यूजर ने स्क्रीनशॉट्स शेयर किया जिसमे हर शो में सीटों की सेम पैटर्न से बुकिंग है।
फेक फुल सीट दिखाने को अब बॉक्स ऑफिस मार्केटिंग टूल कहा जाता है। जिससे लोगो को लगता है ज्यादा लोग यह फिल्म देख रहे हैं।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News